पातेपुर: तीसीऔता पुलिस ने डिलीवरी के दौरान 131 कार्टन विदेशी शराब जब्त की, धंधेबाज फरार
तीसीऔता थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर लक्ष्मीनारायणपुर गांव से 131 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही धंधेबाज भागने में सफल हो गए। पुलिस स्थानीय चौकीदार एवं ग्रामीणों की मदद से धंधेबाजों का पता लगाने में जुट गई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने शुक्रवार की देर रात 8 बजे के करीब मीडिया को दी।