अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से वर्ष 2017 में गिद्धौर बाजार व रेलवे स्टेशन सहित 19 प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाए गए CCTV कैमरे वर्षों से बंद पड़े हैं। शुरुआती दिनों में इन कैमरों से अपराध में कमी देखी गई थी, लेकिन रख-रखाव के अभाव में सभी कैमरे खराब हो गए। स्थानीय लोगों ने सोमवार को 10 बजे बताया कि कैमरे खराब होने के बाद क्षेत्र में छिनतई व अन्य घटनाएं बढ़ी है।