हथुआ: मीरगंज में चोरों ने शिक्षक की बाइक चुराई, वारदात सीसीटीवी में कैद
मीरगंज शहर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दोपहर 2 बजे बेटे का आधार कार्ड बनवाने गए स्टेशन रोड स्थित कुमार बुक डिपो के पास से चोरों ने शिक्षक नितेश ओझा की बाइक चोरी कर ली। यह पूरी वारदात नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हथुआ के मछागर लक्षिराम निवासी पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत मीरगंज थाने में दर्ज कराई है।