रेलमगरा: भेरुलाल गुर्जर का RAS में चयन, प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान और सरपंच मनोहर कीर ने घर जाकर दी बधाई
भेरुलाल गुर्जर का RAS में चयन: प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान और सरपंच मनोहर कीर ने घर जाकर दी बधाई। पीपरडा गांव के युवा भेरुलाल गुर्जर का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में अंतिम रूप से चयन होने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। भेरुलाल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने के लिए स्वयं रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान और सरपंच साहब मनोहर कीर।