बिलासपुर सदर: आईटीआई पास युवाओं के लिए राहत भरी खबर, आईटीआई बरठीं में नामी कंपनियां देंगी रोजगार
आईटीआई पास युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। आईटीआई बरठीं में आईटीआई पास कर चुके युवाओं को नामी कंपनियां रोजगार देंगी। 30 अक्तूबर को बरठीं आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू होंगे। कैंपस इंटरव्यू में उतीर्ण रहने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर मासिक वेतन के साथ ही कंपनी की ओर से अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। बेरोजगार युवा कंपनी के इस कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं