राजाखेड़ा में ठंड और शीतलहर का सितम जारी,कलेक्टर के आदेश के बाद भी संचालित निजी स्कूल धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड में लगातार दूसरे दिन बर्फीली हवाओं और शीतलहर का सितम जारी रहा। बर्फीली ठंडी हवाओं ने तापमान को काफी नीचे ला दिया। मंगलवार को पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नसीब नहीं होने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं।