गाज़ीपुर: गाजीपुर के साइ मंदिर के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, पहचान के बाद परिजनों को किया सुपुर्द
गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार चौकी अंतर्गत नवापुरा साईं मंदिर के पास बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने शव को मर्चरी रूम में रखवाया।