मेजा: मेजा के लोहारी में सड़क हादसे में बाइक की टक्कर से किसान की मौत, चालक फरार
Meja, Allahabad | Sep 16, 2025 मेजा के लोहारी गांव में सोमवार 15 सितम्बर को देर शाम करीब 7:45 के आसपास एक सड़क हादसे में 71 वर्षीय किसान रघुबर प्रसाद यादव की जान चली गई। वे दुकान से सामान खरीदकर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।टक्कर के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रघुबर प्रसाद को अस्पताल ले गए।