पेण्ड्रा रोड गौरेला: राजमिस्त्री के सूने मकान में हुई चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ मरवाही पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ काम करने बगरार गया था शाम करीब 6 बजे काम से वापस घर आया तो देखा कि दरवाजा में लगा ताला टूटा मिला घर भीतर जाकर देखा तो बैग जिसमें सोने चांदी के जेवर ,नगदी तथा अन्य सामान रखे हुये थे बिखरे हुये मिले बैग में रखा सोना और चांदी जिसकी कीमत 35000 - रूपये तथा नगद 15000 कुल 50000 रूपये नही थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया ।