ग्राम हरचदी में शासकीय विद्यालय में बिना सूचना के शिक्षिका अन्य स्कूलों में पहुंची पढ़ानें ग्रामीण हुए नाराज कहां बच्चों का हो रहा भविष्य खराब, ग्रामीणों ने बताया कि पहली से लेकर कक्षा पांचवी तक बच्चे यहां पर पढ़ाई कर रहे हैं और टीचर नहीं होने के कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है वर्तमान में एक ही टीचर स्कूल में है,