करेरा: शिवपुरी-झांसी हाईवे पर चिनोद के पास कृष्णा होटल के सामने अज्ञात वाहन ने गाय को मारी टक्कर
करैरा विधानसभा क्षेत्र एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर चिनोद के पास कृष्णा होटल के सामने सड़क किनारे बैठी गाय में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई NHAI के कर्मचारी सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे और मृत गाय को सड़क किनारे से हटाया गया,आए दिन सड़क हादसों की शिकार गाय दिन प्रतिदिन हो रही है जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे