नैनीताल: जो होम स्टे मानकों में नहीं आते, अर्थात संबंधित स्वामी उसमें निवास नहीं कर रहा है, उन पर होगी कार्रवाई: डीएम रयाल
डीएम ललित मोहन रयाल ने पर्यटन विभाग से जिले में संचालित होम स्टे के संबंध में जानकारी ली। पांच बजे कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़े जाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है उक्त योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इस हेतु सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र में संचालित हो रहे होम स्टे का स्थलीय निरीक्षण करें।