नरसिंहपुर: डेढ़ वर्ष से लापता महिला व बच्ची को गाडरवारा पुलिस ने केरल से किया बरामद, मिली सफलता
नरसिंहपुर पुलिस ने दीपावली पर परिवार को लौटाई खुशियॉ ढेड़ वर्ष से लापता महिला व अवोध बच्ची की बच्ची को केरल से किया गया दस्तयाब सकुशल मिलाया परिजनों से खुशी से झूम उठा पूरा परिवार। मामला गाडरवारा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनाई गई विशेष टीम ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर बच्ची और उसकी मां को खोज निकाला