शुक्रवार 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार को रानीश्वर अंचल परिसर में बरमसिया से रघुनाथपुर तक सड़क निर्माण में जा रही रैयतों के साथ अंचलाधिकारी संदा नुसरत के नेतृत्व में आ महत्वपूर्ण बैठक किया गया।इस बैठक में भू अर्जन से आये पदाधिकारियों ने बरमसिया, रघुनाथपुर,टोंगरा, महेशख्ला आदि गांवों के रैयतों का सड़क में जा रही जमीन का सत्यापन किया गया साथ पदाधिकारियों...