नैनवां: चिकित्सा विभाग ने देई कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की कार्रवाई
Nainwa, Bundi | Sep 15, 2025 चिकित्सा विभाग ने "ऑपरेशन ब्लैक थंडर" अभियान के तहत टीम गठित कर देई कस्बे में अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिकों पर छापामार बड़ी कार्रवाई की है। अचानक निरीक्षण और छापेमार कार्रवाई के से झोलाछापों चिकित्सकों में हड़कंप मच गया कार्रवाई की भनक लगते झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। इस दौरान आरसीएचओ सतीश सक्सेना, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मोजुद रहे।