डूंगरपुर। घर लौट रहे दो बाइक सवार व्यक्ति रस्ते में एक अन्य बाइक सवार के अचानक से आ जाने से सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिस पर दोनों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। जहा अब दोनों का उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के गडा वाटेश्वर धंबोला निवासी राजू पिता रामजी पारंगी ओर रमेश पिता कमला शंकर कटारा शनिवार रात 9 बजे बाइक लेकर गेजी से अपने घर