कोल: दिल्ली-कानपुर NH पर कार की टक्कर से मोबाइल टावर टेक्नीशियन की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
Koil, Aligarh | Sep 16, 2025 थाना गांधी पार्क क्षेत्र के दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार एक मोबाइल टावर टेक्नीशियन की मौत हो गई। मोबाइल टावर टेक्नीशियन धीर सिंह मंगलवार सुबह अपने घर से टावर पर जाने के लिए निकले थे। थाना गांधी पार्क क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से धीर सिंह के एक्सीडेंट की सूचना परिजनों और ग्रामीणों को मिली।