कांडी: कांडी पुलिस ने 8 फरार वारंटियों के खिलाफ चिपकाया इश्तहार
Kandi, Garhwa | Nov 1, 2025 कांडी पुलिस ने शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे कांडी थाना कांड संख्या 46/25 और 61/25 के 08 वारंटी फरारी अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय के निर्देशानुसार सभी अभियुक्तों के घर पर इश्तिहार ढोल-नगाड़ा बजाकर चिपकाया गया। सभी अभियुक्त प्रखण्ड के ग्राम खरौंधा निवासी ऊदल यादव, दशरथ यादव, पागा यादव तीनों पिता राजेश्वर यादव, कबूतरी देवी पति राजेश्वर यादव, राजेश्वर यादव