पिथौरा: पिथौरा के वार्ड क्रमांक 10 में घर के बाहर रखी मोटरसाइकिल हुई चोरी, शिकायत पर पिथौरा थाने में मामला हुआ दर्ज
पिथौरा के वार्ड क्रमांक 10 से घर के बाहर रखी एक मोटरसायकल चोरी हो गई, शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. वार्ड नंबर 10 अग्रसेन चौक पिथौरा निवासी रमेश चंद्र अग्रवाल 17 मार्च 2025 को अपने घर के सामने अपनी मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GG 4529 किमती 20 हजार रूपये को रात्रि में 10:00 बजे रखा था, जिसे सुबह उठकर देखने पर मोटरसायकल वहां पर नही था किसी अज