हिरदागढ़ में उपस्वास्थ्य केंद्र के अभाव और समय पर 108 न मिलने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
Junnardeo, Chhindwara | Oct 11, 2025
हिरदागढ़ में 11 अक्टूबर शनिवार 1:00 बजे गुस्साये ग्रामीण मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। दर असल मेहदा वीर निवासी युवक के अचानक तबीयत खराब हो गई किंतु उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से उसका उपचार नहीं सका इतना ही नहीं 108 भी समय पर नहीं आ सकी और उसकी मौत हो गई। गुस्साये ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया । पुलिस ने दी समझाईस।