गोह: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दुल्ला विगहा के समीप लगाया गया चेकपोस्ट
Goh, Aurangabad | Oct 10, 2025 आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गोह थाना क्षेत्र के दुल्ला विगहा के पास चेकपोस्ट की स्थापना की गई है। जानकारी देते हुए शुक्रवार की शाम करीब 5:00 बजे थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने बताया कि इन चेकपोस्ट की निरंतर चेकिंग किया जा रहा है, जिससे जिले की सीमाओं से आने-जाने वाले व्यक्तियों, वाहनों एवं सामानों की गहन जांच-पड़ताल की जा सके।