दाड़लाघाट: अर्की थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में हुआ दर्ज
डीएसपी संदीप शर्मा ने आज बुधवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अर्की थाने में कृष्ण चंद वार्ड सदस्य सरयांज पंचायत ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह रास्ता निर्माण कार्य को देखने जा रहा था तो इसके गांव के ही संतराम उसके बेटे,भतीजे व संतराम की पत्नी ने उसका रास्ता रोका व गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर मामला दर्ज एक लिया गया हैं।