बांसी: गरिमा मौर्य को एक दिन के लिए थाना शिवनगर डिडई का प्रभारी बनाया गया, फरियादियों की समस्याओं को सुना
मिशन शक्ति के तहत कक्षा 12वीं की एक छात्रा कुमारी गरिमा मौर्य को एक दिन के लिए थाना शिवनगर डिडई का थाना प्रभारी बनाया गया। मंगलवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे स्वर्गीय प्यारी देवी बालिका इंटर कॉलेज मसीना खास की कक्षा 12 की छात्रा गरिमा मौर्य को थाना प्रभारी बनाए जाने के बाद उसने तमाम अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा थाने पर आए फरियादियों की समस्या सुनी।