गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया रेलवे जंक्शन पर RPF टीम ने पिता की डांट से भागे 2 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया
गया रेलवे जंक्शन पर RPF की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 2 नाबालिक बच्चा को रेस्क्यू किया है। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने गुरुवार की शाम 5 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गश्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर डरे सहमे हुए 2 नाबालिक बच्चा को देखा गया।पूछताछ में बताया कि दोनो नवादा जिले का रहने वाला है।घर में पिता के डांटने पर भागकर गया जंक्शन पहुंचा।