गोंडा: गोंडा-लखनऊ हाईवे पर हादसे में पूर्व विधायक की गाड़ी से बाइक सवार घायल
Gonda, Gonda | Sep 16, 2025 मंगलवार 3 बजे गोंडा-लखनऊ हाईवे पर PAC गेट के सामने पूर्व MLA रमेश गौतम की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे मे हारीपुर निवासी जटाशंकर शुक्ला का लड़का घायल हो गया। वह किसी कार्य से कहीं जा रहा था, टक्कर के बाद घायल सड़क पर गिर पड़ा और स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।