गोंडा: खरगूपुर पुलिस ने गंगासागर की हत्या का किया खुलासा, हत्या के आरोपी बेटे अनोखी लाल को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
Gonda, Gonda | Sep 16, 2025 पुलिस कार्यालय में ASP पूर्वी मनोजरावत ने मंगलवार दोपहर 3बजे खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 13 सितंबर को शिवगढ़ निवासी गंगासागर और अनोखीलाल पिता पुत्र कुआनो जंगल में लकड़ी काटने गए थे,दोनों में संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने पिता की धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या के प्रकरण खुलासा करते हुए हत्या आरोपी बेटा अनोखी लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।