गोंडा: जिलापंचायत सभागार में DIG देवीपाटन मंडल ने बरवार जाति के उत्थान के लिए जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की, दिए निर्देश
Gonda, Gonda | Sep 16, 2025 जिलापंचायतसभागार में मंगलवार दोपहर 3 बजे DIG देवीपाटन मंडल अमितपाठक ने बरवारजाति के उत्थान के लिए जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त दिशा निर्देश दिया कि उनकी सामाजिक शैक्षणिक और आर्थिक के साथ सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का निराकरण प्रभावी कार्ययोजना बनाकर निराकरण किया जाए, इस बैठक में DM प्रियंका निरंजन और SP वCDO सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।