मंझनपुर: कौशाम्बी में मंझनपुर समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में चला यातायात माह अभियान, 2000 वाहनों की जांच, 135 का ई-चालान
शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे यातायात माह नवम्बर-2025 के तहत गुरुवार को सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक जिलेभर में जागरूकता और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में यातायात प्रभारी दिनेश सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने जगह-जगह वाहन चेकिंग की।