बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के टोटी गांव में गुरुवार शाम 6 बजे फसल चराने को लेकर बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट हुई। जिसमें बुजुर्ग दंपति घायल हो गया। जिनकी पहचान टोटी ग्राम निवासी धनी महतो के पुत्र गुमन यादव एवं गुमन यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई। इस मारपीट की घटना में गीता देवी का सिर फट गया है व शरीर में चोट लगी है।