पातेपुर: भाजपा प्रत्याशी लखींद्र पासवान ने 22380 वोटों से प्रेमा चौधरी को हराया, जश्न का माहौल
पातेपुर के भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने दूसरी बार चुनाव जीतकर नया इतिहास रच दिया। शुक्रवार की देर शाम सात बजे के करीब विधायक ने जीत का श्रेय पातेपुर की जनता को दिया। विधानसभा चुनाव में सीटिंग विधायक को कुल 108356 वोट मिले जबकि राजद प्रत्याशी प्रेमा चौधरी को 85976 वोट प्राप्त हुआ। इस तरह लखेंद्र पासवान 22380 वोट से चुनाव जीत गए। जीत के बाद NDA में जश्न है।