सिहोरा: रोंसरी गांव में बेटे ने मां की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
पुलिस के मुताबिक मां कुसुम बाई ने बेटे रामकुमार को आटा लाने के लिए कहा था। देर रात वह खाली हाथ घर पहुंचा कारण पूछने पर गुस्से में आपा खो दिया और बेरहमी से मारपीट की। वह बेसुध होकर खटिया पर गिर गई। कुछ देर बाद उसने मां को आवाज़ लगाई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर गया।