हुज़ूर: भोपाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में गरबा और विकास मुद्दों पर तीखी चर्चा
Huzur, Bhopal | Sep 16, 2025 भोपाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने गरबा आयोजनों को लेकर कहां की जो जिस समुदाय या संप्रदाय का है उसे अपने त्यौहार मनाने चाहिए| हिंदू जाग गया है|अब लव जिहादी कलवा बांधकर या टीका लगाकर गरबा आयोजन में प्रवेश न करें|