भानपुरा: कमरे में कैद छात्र नेताओं की घिनौनी करतूत, गिरफ्तार कर भेजा जेल
भानपुरा में स्थित शासकीयमहाविद्यालय में चल रहे युवा उत्सव में एबीवीपी के नगर मंत्री सहित एबीवीपी के दो और एक अन्य कार्यकर्ताओं पर कपड़े बदल रही छात्रोंओ के फोटो वीडियो बनाने के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि, ये लोग कपड़े बदल रही युवतियों के उजालदानी में से अपने मोबाइल में फोटो - वीडियो बना रहे थे। इसकी भनक जब छात्रोंओ को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत की।