बिल्हौर: बिल्हौर में शराब ठेके के पास बेहोश मिले मजदूर की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र के औरातपुर में शनिवार शाम एक मजदूर बेहोश अवस्था में मिला इसके बाद उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई युवक की पहचान राजू सिसोदिया के रूप में हुई है परियों में बताया कि राजू को शराब पीने की लत थी थाना प्रभारी ने रविवार 11:00 बजे बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया