पूर्णागिरि: कोतवाली टनकपुर की चौकी मनिहारगोठ पुलिस ने 1 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कोतवाली टनकपुर की चौकी मनिहारगोठ पुलिस ने 06 अक्टूबर 2025 को 01 वारण्टी अभियुक्त फईम अली (पुराना मामला, मनिहारगोठ निवासी) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियान जारी है।गिरफ्तारी टीम: SI तेज कुमार, HC देवेंद्र सिंह, का दीपक सिंह शामिल रहे।