गुना में 26वीं वाहिनी मध्य प्रदेश पुलिस के चार जवानों की सतर्कता से चलती यात्री बस में लगी आग का बड़ा हादसा टल गया। 28 दिसंबर को गुना पुलिस के सतीश शर्मा दीपक रघुवंशी तनवीर अहमद दीप कुमार ने बताया, 26 दिसंबर को ग्वालियर केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे थे। कल्पना ट्रेवल्स बस में धुआं आग देखी बस रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा, हादसा टल गया।