गायघाट: रजुआ घाट पर अधूरे पुल निर्माण से ग्रामीणों का वोट बहिष्कार, बीडीओ के आश्वासन पर शुरू हुआ मतदान
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बरुआरी पंचायत के बूथ संख्या 161,162 और 170 पर मतदाताओं ने चार घंटे बाद सुबह 11 बजे में मतदान करने पहुंचे। ग्रामीण रजूआ घाट पर वर्षों से अर्द्ध निर्मित पुल का निर्माण को लेकर नाराज थे। ग्रामीण शंकर कुमार, राजदेव कुमार, विशुनदेव पासवान ने बताया कि 25 वर्षों से रजुआ घाट पर पुल निर्माण कराने की मांग किया जा रहा है।