नौबतपुर: नौबतपुर-बिक्रम मार्ग NH-139 पर पिंटू बाइक सेंटर के सामने गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर
नौबतपुरथाना क्षेत्र के नौबतपुर बिक्रम मुख्य मार्ग एन एच 139पर स्थित पिंटू बाइक सेंटर के सामने सड़क में बने गट्ठे में एक ट्रैक्टर पलट गया जिससे कुछ घंटों के लिए आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय पुलिस ने किसे तरह ट्रैक्टर को वहां से हटाया और आवागमन सुचारु करवाया।