खेकड़ा: थाना खेकडा पर दर्ज मुकदमों से संबंधित शराब व विस्फोटक पदार्थों को बड़ागांव नहर पटरी पर जेसीबी से नष्ट किया गया
Khekada, Bagpat | Sep 15, 2025 मीडिया सेल बागपत से सोमवार दोपहर करीब 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेशानुसार थाना खेकडा पर वर्ष 2025 के आबकारी अधिनियम तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के माल को क्षेत्राधिकारी खेकडा, नायब तहसीलदार खेकडा, प्रभारी निरीक्षक खेकडा की उपस्थिति में बडागांव नहर पर जेसीबी से 10 फीट गड्ढा खुदवाकर कुल अवैध शराब 684 लीटर व कुल अवैध पटाखे वजन करीब 770 किलो ग्रा