राजपुर: एमपी उच्च विद्यालय परिसर में डीएमएफ व पीएमकेकेवाई के स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
Rajpur, Buxar | Sep 16, 2025 नगर के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को कारी 2:00 बजे अपराह्न में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता डीएमएफ व पीएमकेकेवाई के दसवीं स्थापना दिवस के मौके पर किया गया. वही स्थापना दिवस को काफी हर्षोल्लासपूर्वक से मनाया गया. इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का विषय संधारणीय खनन एवं सतत विकास निर्धारित था.