ब्यावर: NH48 पर राज दरबार के सामने माल से भरा कंटेनर पलटा, ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बचे
Beawar, Ajmer | Oct 17, 2025 शुक्रवार को 10:30 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक न 48 राज दरबार के सामने व्यापार और चिप्स का भरा हुआ कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, स्थानी निवासियों ने कांच तोड़कर ड्राइवर खलासी को बाहर निकाल, गली में तेरी पूरे हादसे में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।