मुशहरी: कलेक्ट्रेट परिसर में मनरेगा का 28वें दिन भी धरना जारी, मंदेसरी, सुनैना और रिंकी ने कहा- मांग पूरी होने तक रहेगा जारी
मुजफ्फरपुर कलेक्टरेट परिसर में विगत 28 दिनों से मनरेगा महिला मजदूर धरना दे रहे हैं रात में भी धरना स्थल पर रहते हैं और भोजन बनाकर धरना स्थल पर ही खाते हैं। मनरेगा मजदूर मंदेसरी देवी सुनैना देवी और रिंकी देवी ने बताया कि हम लोगों का मांग अभी तक नहीं माना गया। कुछ जगह काम दिया जा रहा है लेकिन हाजिरी नहीं बन पा रही है हम लोग का बकाया पैसा नहीं मिल रहा है। जब त