दरभंगा: महागठबंधन प्रत्याशी श्याम भारती को मिल रहा अपार जनसमर्थन, हायाघाट में चलाया जनसंपर्क अभियान
महागठबंधन समर्थित सीपीएम प्रत्याशी कामरेड श्याम भारती ने आज हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों — इमामत, पूर्वी बिलासपुर, रजौली, रसूलपुर, घोषरामा, बांसडीह, पश्चिम बिलासपुर सहित कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से संवाद स्थापित कर “बिहार को बदलने” के लिए मतदान करने की अपील की।