हाजीपुर: हाजीपुर के चकमकरण हॉल्ट के पीछे विधायक ने किया जनसंपर्क, लोगों ने सुनाई समस्या
हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह रविवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे हाजीपुर के चकमकरण हॉल्ट के पीछे वाले टोले में जनसंपर्क करने पहुंचे। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने अपनी समस्या सुनाई। विधायक संबंधित अधिकारी को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।