जोगिंदर नगर: निर्वाचन आयोग के मिशन 414 के तहत जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है विशेष मतदाता जागरूकता अभियान
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दरनगर मनीश चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम लोकसभा चुनाव-2019 में 60 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज करने वाले मतदान केंद्रों के लिए निर्वाचन आयोग ने मिशन 414 की शुरुआत की है। जिसके तहत कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है। जोगिंदरनगर में ऐसे 20 मतदान केंद्र चिन्हित किये हैं।