राम जन्मभूमि के लिए संघर्ष करने वाले,अयोध्या के दो बार के सांसद ,रीवा जिले के गुढ़ के रहने वाले, रामविलास वेदांती का रीवा के सुपर अस्पताल में हुआ निधन।डाँ. रामविलास जी वेदान्ती जी का निधन हम सब के लिए अपूर्ण छति , भाजपा के पूर्व सांसद और सुविख्यात संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का निधन भारतीय समाज, सनातन संस्कृति और रामभक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है।