नारायणपुर: छोटे डोंगर के ग्राम गौरदंड में एकतरफा प्रेम में युवती पर जानलेवा हमला, युवक ने युवती के गले में मारा चाकू, उपचार जारी
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम गौरदंड की 21 वर्षीय युवती पर एकतरफा प्रेम में युवक ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवती को छोटे डोंगर स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।