नारायणपुर: शिक्षिका की लगातार अनुपस्थिति से मड़मनार के बच्चे शिक्षा से वंचित, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ट्रांसफार्मर हटाने की मांग
ग्राम मड़मनार के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग की लापरवाही के खिलाफ नाराज़गी जताते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अप्पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि मड़मनार प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका जुलाई माह से अब तक स्कूल नहीं आई हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप पड़ी है। स्कूल के सामने लगे बिजली ट्रांसफार्मर से बच्चों की सुरक्षा को खतरा बना है ।