नबीनगर: धुंधुआ में जिउतिया पर्व पर सोन नदी में डूबने वाली दोनों युवतियों के परिजनों को डीएम ने दिया चार-चार लाख का मुआवजा
संतान की लम्बी उम्र के लिए मनाये जाने वाली जीउतिया पर्व के दिन पर सोन नदी में स्नान के दौरान दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई थी। मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया था। यह घटना नबीनगर अंचल अंतर्गत एनटीपीसी थाना क्षेत्र के केरका पंचायत के ग्राम धुंधुआ में घटी थी। गाँव में कुल 5 बच्चे डूब गए थे, जिनमें से 3 को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता एवं साहसिक