शनिवार को दो बजे चकाई प्रखंड क्षेत्र में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री महाभियान को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह सक्रिय नजर आया। अभियान को गति देने और धरातल पर कार्यों की समीक्षा करने के उद्देश्य से चकाई प्रखंड प्रभारी वरीय पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुजीत कुमार और बीडीओ मनीष आनंद ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा किया। अधिकारियों ने डढ़वा और माधोपुर समेत कई पंचायतों म